रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करते हुए शासन ने सातवें वेतनमान के पेंशनरों का DA 3 फीसदी और छठवें वेतनमान के पेंशनरों का DA 7 फीसदी बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सातवें वेतनमान पर कुल DA अब 50 फीसदी हो गया है।आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी किए गए हैं और इसका लाभ हजारों पेंशनरों को मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावशील मानी जाएगी। वित्त विभाग के मुताबिक, इससे राज्य सरकार पर सालाना करोड़ों रुपये का वित्तीय भार आएगा, लेकिन पेंशनरों की बढ़ती महंगाई में राहत दी जा रही है।